कसर कोई छोड़ूं ना तेरे लाड लड़ाने में..पर भाभी ने लगाए देसी ठुमके, डांस देखने के लिए छतों पर चढ़ गए पड़ोसी
सोशल मीडिया पर देसी भाभी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छत पर खड़े होकर भाभी ने डांस के जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. देसी भाभी ने नीली साड़ी पहनकर एक से एक स्टेप्स कर लोगों की नींद उड़ा दी. ये वीडियो नीलू मौर्या नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर 2 लाख के करीब व्यूज हैं. इतना शानदार डांस देखकर आपका दिन भी बन जाएगा. खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो.