चटक नारंगी बनारसी साड़ी में देसी भाभी ने लगाए कातिल ठुमके, पब्लिक बोली- आहा..
Tue, 07 Nov 2023-4:54 pm,
सोशल मीडिया पर आए दिन देसी भाभियों का जबरदस्त डांस वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक डांस देसी भाभी का वायरल हो रहा है, जिसमें वे बॉलीवुड गाने- तेरे तन का गहना बन गए गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं. जिसको काफी देखा और शेयर किया जा रहा है.