`गुल्लक फोड़ के` गाने पर देसी भाभी ने मटकाई ऐसी कमर, सपना चौधरी भी देख हो जाएंगी हैरान!
वायरल होने के मामले में हरियाणवी गाने का कोई तोड़ नहीं है. आए दिन एक से बढ़कर एक जबरदस्त गाने वायरल होते रहते हैं. अब इस 'गुल्लक फोड़ के' गाने को ही सुन लीजिए. इस गाने पर भाभी का उम्दा डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस डांस को जिसने भी देखा वो हैरान हो गया. वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है. यकीन मानिए आपने भी ऐसा वीडियो अब तक नहीं देखा होगा. वायरल वीडियो देख यूजर्स बोल रहे हैं कि सपना चौधरी भी इनके आगे फेल हैं.