भरी महफिल में भाभी ने दिखाया जलवा, पंजाबी गाने पर किया लाजवाब डांस
सोशल मीडिया पर एक भाभी ने इन दिनों गदर काट रखा है. यूजर्स बार-बार उनकी वीडियो को रिपीट मोड में देख रहे हैं. वायरल वीडियो में भाभी ने पंजाबी गाने पर गजब का डांस किया है. उनके डांस स्टेप्स देखकर बड़े-बड़े डांसर भी उनकी तारीफ करने लगे. यूजर्स भाभी का अनोखा डांस देखने के लिए वीडियो पर टूट पड़े. इसकी वजह से इस पर व्यूज भी काफी रहे हैं. इस तरह का डांस शायद ही आपने कभी देखा होगा.