देसी भाभी ने जॉर्जेट की साड़ी पहन `पानी छलके` पर किया 1 नंबर डांस, सपना चौधरी के देखकर उड़ जाएंगे होश
आकांक्षा Sun, 19 Nov 2023-11:18 am,
Desi Bhabhi dance pani chhalke: देसी भाभी ने एक बार फिर हरियाणवी गाने पर इतना जबरदस्ता अंदाज दिखाया है कि वीडियो बार-बार प्ले करते रहेंगे आप. देसा भाभी ने जॉर्जेट की साड़ी पहनकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के सबसे फेमस गाने पानी छलके(Famous Song Pani Chhalke) पर ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि वीडियो देखकर आप भी नाचने लगेंगे. भाभी का ये वीडियो अबतक 15 मिलियन व्यूज ले चुका है. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर धर्राटे काट रही है. एक नजर आप भी देखिए जरा.