`चुट्टमल्ले...` Janhvi Kapoor के गाने पर लड़की ने ब्लैक साड़ी में लहराई कमर, किया ऐसा डांस एक्सप्रेशन पर हार बैठेंगे दिल
Desi Girl Dance Reel: डांस का एक जबरदस्त वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज ले चुका है. वीडियो को @lavanya.das_ के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. जिसमें लड़की ने ब्लैक साड़ी और व्हाइट ब्लाउज पहन जान्हवी कपूर के गाने 'चुट्टमल्ले' पर जबरदस्त कमरिया हिलाई है. लड़की के मूव्स और एक्सप्रेशन लोगों को बेहद पसंद आए. लोगों ने इस वीडियो पर अपनी खूब प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. देखें वीडियो..........................................................