साड़ी में देसी गर्ल, कुर्ते में जीजू निक, लोगों ने दिया गजब का रिएक्शन
निक जोनस को भारत में जीजू के नाम से बुलाया जाता है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने पति और बेटी मालती के साथ भारत आई है. उन्हें अपने परिवार के साथ देखा गया जहां पीली रंग की साड़ी में देसी गर्ल गजब की खूबसूरत दिखाई दी.दिलचस्प बात यह है कि सभी की निगाहे निक जोनस पर टिकी रही. व्हाइट रंग का कुर्ता पजामा पहन वह गजब के स्मार्ट नजर आए. देखें वीडियो...