Neha Kakkar के गाने पर देसी गर्ल ने दिखाए गजब के मूव्स, डांस देख पागल हुए लोग!
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar Song) का गाना अक्सर लोगों को जुबां पर होता है. इन्हीं में से एक गाने पर देसी गर्ल ने गजब के मूव्स किए हैं. लड़की का डांस देखकर बड़े-बड़े डांसर भी हैरान हैं. वायरल वीडियो (Viral Dance) पर जमकर व्यूज आ रहे हैं. इस तरह का डांस कभी कभी ही देखने को नसीब होता है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर कहा- इस बच्ची को डांस शो में जाना चाहिए. ये वहां बड़े-बड़ों को फेल कर देगी.