राधा तेरी चुनरी...Alia Bhatt के गाने पर ब्लैड ड्रेस वाली लड़की ने किया एनर्जेटिक डांस, मूव्स ने काटा सोशल मीडिया पर बवाल
Girl Dance On Radha Teri Chunri: सोशल मीडिया पर लड़की ने अपने डांस से ऐसी तबाही मचाई कि 2 मिलियन व्यूज पार कर गया वीडियो. वीडियो को @heyyshreyaaa नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. लड़की ने ब्लैक आउटफिट में Alia Bhatt के गाने 'राधा तेरी चुनरी' गाने पर ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि तारीफ करते नहीं थक रहे लोग. आप भी देख डालें ये वीडियो.......................................