पीच कलर की साड़ी में महिला ने धक-धक गर्ल के गाने `बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल` पर किया जबरदस्त डांस, 1 मिनट भी स्क्रीन से हटेगी नहीं नजर
woman dance on madhuri dixit song: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला ने एक डांस वीडियो से धमाल मचा दिया है. महिला ने पीच कलर की साड़ी पहन माधुरी दीक्षित के गाने 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' पर इतने लाजवाब स्टेप्स किए कि लाखों लोगों ने देख डाला वीडियो और हजारों लोगों ने जमकर कमेंट्स की बारिश कर दी. देखिए ये खूबसूरत डांस वीडियो.........................