सपना चौधरी ने लड़की के साथ ताल से ताल मिलाकर हरियाणवी गाने पर काटा बवाल, `मेरे सिर पे बंटा-टोकनी..` पर देखें जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस
आकांक्षा Tue, 23 Jul 2024-8:36 am,
Sapna Ka Dance: हरियाणवी गानों का कुछ इस कदर खुमार रहता है कि कोई भी ये गाने सुनते ही खुद को नाचने से रोक नहीं पाते. अब सपना चौधरी के 'मेरे सिर पे बंटा-टोकनी' गाने पर एक लड़की के साथ ऐसे ठुमके लगाए कि वीडियो देख आपके होश भी उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है ये डांस परफॉर्मेंस.