सिंपल और संस्कारी लुक में Rashmika Mandanna एयरपोर्ट पर आईं नजर, पर्पल सूट में लगाया ऐसा तड़का;देसी अंदाज ने लूटा सबका दिल
साउथ की बेस्ट एक्ट्रेस रश्मिका मंदना (Rashmika Mandanna) हाल में एयरपोर्ट पर देखी गई है. इस वीडियो में वो पर्पल सूट पहने नजर आ रही है. लोगों को उनका सिंपल और संस्कारी लुक काफी पसंद आया है. अपने देसी लुक से लोगों का दिल जीत लिया है...