Urfi को गुरू मानकर अब Mouni Roy ने की बदमाशी, बोरी काटकर बनाया टॉप और पजामा
उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन को देखकर लगता है अब हर कोई इंस्पायर हो रहा है. मौनी ने इसकी शुरूआत कर दी है. मॉनी (Mouni Roy) ने बोरी से टॉप और पजामा बनाया तो फैंस की नजर में तुरंत पड़ गया. देख लोगों ने भी उड़ा दिया मजाक. बोले-प्यारी समझ गई.