देवर-भाभी का डांस देख शादी में मचा तहलका, सपना चौधरी के चटक-मटक पर कर दिया गजब
सपना चौधरी के गानों पर गांव और शहर दोनों जगहों के लोग डांस करना पसंद करते हैं. साथ ही हर वर्ग को लोगों को हरियाणवी गाने पसंद हैं. खासतौर से शादियों में सपना चौधरी के गाने खूब बजते हैं. ऐसे में अब एक देवर-भाभी की जोड़ी ने सपना के सबसे हिट गाने चटक मटक पर गजब डांस किया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. खैर, आपको कैसा लगा ये वायरल वीडियो?