Devar Bhabhi Video: `उफ्फ क्या रात आई` गाने पर नाचते-नाचते देवर के साथ रोमांटिक हुईं भाभी! तो गुस्से में तिलमिलाए बड़े भैया फिर...
Devar Bhabhi Video: सोशल मीडिया पर एक देवर भाभी का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें देवर भाभी उफ्फ क्या रात आई गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं, वहीं दोनों नाचते -नाचते रोमांटिक हो जाते हैं, जिसे देखकर बड़े भाई को गुस्सा आ जाता हैं और वह गुस्से में दोनों के पास जाता हैं ये देखकर देवर पीछे हट जाता हैं..