धक-धक गर्ल Madhuri ने EdSheeran को दिया टक्कर, लोगों ने बोला- इसकी नौकरी खाएगी
माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. नेने इंडस्ट्री के मोस्ट हैप्पनिंग कपल में से एक हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पति पत्नी पॉपुलर इंग्लिश गाना गाते नजर आ रहे हैं. EdSheeran का Perfect गाना बेहतरीन तरीके से माधुरी ने गाया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. डॉ. नेने ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- 'Perfect गाना हमेशा हमारे पसंदीदा गानों में से एक है @teddysphotos #EdSheeran का ये सॉन्ग गाने में बहुत मजा आया.'