Karishma Tanna का पहली बार ऐसा लुक देखकर चौंके लोग, बोला-ऐसी ड्रेस में कमाल लगती हो
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) काफी सुंदर है. इनको आए दिन जिम जाते देखा जाता हैं, लेकिन इस बार करिश्मा एक अलग अंदाज (Beautiful Look) में नजर आई है. इस वीडियो में वो कलरफुल ड्रेस (Colourful Dress)पहने अपनी अदाओं का जलवा दिखाते नजर आ रही है. जिसको देखकर लोग चौंके गए है..