एक बार देख लीजिए! Diljit Dosanjh से पंजाबी एक्ट्रेस Neeru Bajwa ने Heeramandi स्टाइल में मांगी प्रॉपर्टी, देख छूट जाएगी हंसी
Diljit Dosanjh Neeru Bajwa: अगर आप पंजाबी फिल्मों के शौकीन हैं तो दिलजीत की नई फिल्म जट एंड जूलियट 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जिसमें नीरू बाजवा लीड रोल में हैं. इतना ही नहीं दोनों ने हीरामंडी स्टाइल में एक मजेदार रील बनाई जो जमकर वायरल हो रही है. आप भी देखिए फनी दिलजीत का मजेदार अंदाज.