कश्मीर की डल झील में शिकारे पर बैठ काहवा इन्जॉय करते दिखे Diljit Dosanjh, वायरल हुआ वीडियो
Diljit Dosanjh In Kashmir: दिलजीत दोसांझ कश्मीर में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया. वीडियो में दिलजीत पाजी डल झील में शिकारा पर बैठ काहवे का लुत्फ उठाते दिखे. फेमस काहवा मेकर मुस्ताक भाई का उन्होंने काहवा पिया और म्यूजिक भी सुना. दिलजीत ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा ब्रेक लेकर कश्मीर में छुट्टियों का लुत्फ उठाया देखें वीडियो...........................................................................