Diljit Dosanjh ने स्टेज पर तिरंगा लहराकर DIL-LUMINATI TOUR का किया शुभारंभ, तालियों से गूंजा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
लंबे इंतजार के बाद दिलजीत दोसांझ के दिलुमिनाटी टूर की शुरुआत इंंडिया में हो चुकी है. इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में ऑर्गेनाइज किया गया, जो कि 26 अक्टूबर को था.जिसका वीडियो दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, देखिए वीडियो..................