मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती...Dimple Kapadia ने बेटी Twinkle Khanna संग फोटो खिंचवाने से किया इनकार, वायरल हुआ VIDEO
Dimple Kapadia Refuses to Pose with Daughter: डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में डिंपल ने बेटी ट्विंकल खन्ना संग पोज देते से पैपराजी को मना कर दिया. वीडियो में डिंपल कह रही हैं कि 'मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती'..जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.