Mouni Roy की पर्सनल बॉडीगार्ड बनीं Disha Patani, लेट नाइट डिनर के बाद गाड़ी तक सेफ्टी से पहुंचाते आईं नजर
Mouni Roy Video: बॉलीवुड में वैसे तो खूब एक्ट्रेसेस एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. लेकिन, खुल कर कभी भी किसी को एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नहीं देखा होगा. लेकिन मौनी रॉय और दिशा पटानी वेकेशन से लेकर हर फेस्टिव में साथ नजर आती हैं. अब लेट नाइट डिनर पर भी दोनों एक साथ स्पॉट हुईं. इतना ही नहीं दिशा पटानी मौनी रॉय को सेफ्टी से गाड़ी तक पहुंचाते हुए नजर आईं. देखें वीडियो.........................................................