कमर दिखाने वाला छोटा सा क्रॉप टॉप पहन निकलीं Disha Patani, जींस की हालत देख यूजर्स ने पूछा- किसकी मांग कर पहनी है ?
दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक बार फिर क्रॉप टॉप पहन कर पतली कमर दिखाई. वहीं उनकी जींस की हालत देख यूजर्स से रहा नहीं गया और पूछ डाला कि आखिर किसकी जींस मांग कर पहनी है. आप भी देखिए और बताइए क्या आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आ रहा है?