सालों बाद सिल्क कुर्ता और चुड़ीदार पहनें दिखीं Disha Patani, तस्वीरें ताकते थक नहीं रहे फैंस; देखें VIDEO
Disha patani in kurta and churidar: दिशा पटानी गणेश दर्शन के दौरान सालों बाद कुर्ता और चुड़ीदार सेट में नजर आईं. दिशा का ये सूट 67,500 का था. दिशा का ये अंदाज सालों बाद नजर आया है. रिवीलिंग कपड़ों में दिखाई देने वालीं दिशा पटानी अब काफी वक्त बाद सूट-सलवार में दिखीं तो फैंस भी मदहोश हो गए. देखें वीडियो..............................................................