रेड साड़ी पर डिजाइनर ब्लाउज पहन कैमरे के सामने इठलाती दिखीं Disha Patani, लोग बोले- स्वर्ग की अप्सरा
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन दिशा पटानी (Disha Patani) का रेड और गोल्डन साड़ी लुक फैंस के दिल धड़का रहे हैं. दिशा पटानी ने कैमरे के सामने शर्माते हुए एक से एक जबरदस्त पोज दिए. दिशा पटानी का अंदाज और स्टाइल देख आप भी हटाए नहीं हटा सकेंगे अपनी नजर. देखें ये सिजलिंग वीडियो..............................................................