नए बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी में पहुंचीं Disha Patani, कैमरा देख कर जल्दी-जल्दी चलने लगीं एक्ट्रेस, लोगों ने लिए मजे...
टाइगर से ब्रेकअप के तुरंत बाद दिशा (Disha Patani) को फिर से प्यार हो गया है, दिशा अपने जिम ट्रेनर और बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Aleksandar Alex Ilic) को डेट कर रही हैं. दिशा और अलेक्जेंडर को कई जगहों पर साथ देखा जाता हैं, हाल ही में दोनों एक पार्टी में पहुंचें थे.