माउस ब्राउन कलर की चमचमाती साड़ी में नजर आईं Disha Patani, लोग बोलें- Just Looking Like a Wow!
Nov 07, 2023, 20:21 PM IST
Disha Patani Video: दिशा पाटनी का कोई भी लुक हो चर्चा में तो जरूर रहता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिशा का नया लुक काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने माउस ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हैं, जिसको देखकर उनके फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल के कायल हो गए हैं. दिशा ने अपने इस स्टाइल में डिपनेक ब्लाउज भी पहना है. जो कि काफी सेक्सी लग रहा है.