छोटा सा टॉप पहन झल्ली बनकर आईं Disha Patani, देख फैंस ने उड़ाया मजाक पूछा- फिर से ब्रेकअप हो गया क्या ?
दिशा पटानी (Disha Patani) हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं तो लोगों ने उनका लुक देख कई सवाल पूछ डाले. दरअसल दिशा बिखरे बालों में दिखीं तो लोगों ने उन्हें झल्ली बोल दिया. कुछ यूजर्स ने लिखा क्या फिर से ब्रेकअप हो गया.