क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस में Disha Patani ने ढाया कहर, मॉडलिंग वॉक से नजरें हटाना है मुश्किल
दिशा पटानी (Disha Patani) के हर एयरपोर्ट लुक के इस कदर चर्चे होते हैं कि देख आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे. दिशा पटानी इस बार रिप्ड जींस और व्हाइट क्रॉप टॉप पहन ऐसे जलवे बिखेरे की वीडियो देख आप भी 32 साल की इस एक्ट्रेस की फिटनेस की खूब तारीफ करेंगे.