व्हाइट ऑफ शॉल्डर गाउन में हद से ज्यादा खूबसूरत लगीं Disha Patani, कमेंट्स में फैंस ने बुलाया- बार्बी डॉल
Disha Patani Video: बॉलीवुड की सबसे फल्किसबल और फिट एक्ट्रेस दिशा पटानी का एक इवेंट के दौरान बेहद ही सिजलिंग अंदाज देखने को मिला. दिशा पटानी ने वीडियो में देखिए व्हाइट स्किन टाइट ड्रेस पहनी है. जिसमें दिशा हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. दिशा पटानी का ये अंदाज देख एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर भी उनपर फिदा हो जाएंगे. इतना ही नहीं दिशा पटानी को फैंस ने कमेंट्स में बार्बी डॉल भी बुला दिया.