Disha Patani के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने पूरे हाथ पर बनवाया दिशा का चेहरा, वीडियो देख फैंस रह गए शॉक्ड; बोले-बेचारे टाइगर का क्या होगा ?
दिशा पटानी (Disha Patani) अपने बोल्ड फिगर और सेक्सी फोटोशूट के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासकर, टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशन की खबरों को लेकर दिशा के कई न्यूज छपती रहती हैं. लेकिन अब दिशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक (Aleksandar Alex Ilic) ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख दिशा के फैंस जल-भुन गए हैं. दरअसल, एलेक्स ने दिशा का टैटू अपने हाथों पर गुदवा लिया है. जिसका एक वीडियो अब टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने शेयर किया है.