खुले बाल और मॉडल्स जैसी चाल.....बॉडी फिट ड्रेस में Disha Patani ने दिखाई अदाएं, फिगर देख फैंस का मचल उठा दिल
दिशा पटानी (Disha Patani) बॉलीवुड की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अब दिशा पटानी मनीष मल्होत्रा की न्यू ईयर पार्टी में स्टनिंग अंदाज में पहुंची तो देख फैंस अपना दिल हार गए. बॉडी फिट ड्रेस में दिशा के खुले बाल और मॉडल्स जैसी चाल देख आप भी तारीफों के पुल बांधेंगे. धमाल काट रहा है वीडियो....................................................