कॉर्सेट टॉप और स्कर्ट में मासूमियत के साथ कैमरे पर ठिठोली करती दिखीं Disha Patani, वायरल हुआ वीडियो
Disha Patani Video: सोशल मीडिया पर दिशा पटानी का बेहद ही मासूमियत भरा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा पटानी ने कॉर्सेट टॉप पहन कैमरे पर हंसी ठिठोली करते हुए दिखाई दीं. दिशा का इतना क्यूट सा अंदाज देख फैंस तारीफ करे बीना रह नहीं पा रहे. देखिए खूबसूरत वीडियो.