फूलों वाले टॉप और स्लिट कट स्कर्ट में जलपरी लगीं Disha Patani, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Disha Patani Video: दिशा पटानी एक अवॉर्ड शो में काफी बिंदास लुक में नजर आईं. दिशा पटानी ने फ्लोरल टॉप के साथ स्लिट कट स्कर्ट को स्टाइल किया तो उनका अंदाज देख हर कोई उनपर मर-मिटा. दिशा पटानी का ये लुक काफी फेमस हो रहा है. लोगों ने दिशा को मरमेड यानी जलपरी के नाम के खूब कमेंट्स किए.