इत्तु सी ऊपर से गुब्बारे वाली ड्रेस में बिजलियां गिराते दिखीं Disha Patani, फिगर पर मर-मिटे फैंस; VIDEO
32 साल की दिशा पटानी (Disha Patani) ने इत्तु सी ड्रेस पहन कैमरे के सामने हुस्न की बिजलियां गिराईं. दिशा पटानी का ये अंदाज देख फैंस भी लुक पर मर-मिटे. ब्लून ड्रेस पर खुले बाल और जूते पहन दिशा ने अलग ही अंदाज दिखाया. एक्ट्रेस का ये वीडियो अबतक मिलियन लोग देख चुके हैं.