रेड टॉप और सिंपल व्हाइट स्कर्ट में Disha Patani का देसी लुक हुआ वायरल, सादगी के कायल हुए फैंस
Disha Patani Viral Look: सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का ग्लैमरल लुक लाइमलाइट बटोर ही लेता है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कार से उतरते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड टॉप के साथ व्हाइट स्कर्ट पहनी है जो देसी लुक दे रहा है. उनकी सादगी ने लोगों को फैन बना लिया है. आप भी देखें दिशा का ये वीडियो...