Disha Patani के कातिल स्टाइल पर फिदा हुआ जमाना, ब्लैक ड्रेस में क्यूटी ने जीता दिल
Disha Patani: दिशा पटानी का नया वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिशा ने ब्लैक ड्रेस पहन बेहद ही कातिलाना अंदाज दिखाया है. दिशा के इस स्टाइल पर टाइगर तो क्या पूरा जमाना ही फिदा हो गया. दिशा के इस क्यूटी स्टाइल ने फैंस का तो दिल ही जीत लिया. फैंस ने दिशा के लिए एक से एक कमेंट्स किए.