बिखरे बाल पर क्लासी स्टाइल, Disha Patani का मॉर्निंग लुक देख फैंस हुए लट्टू
Disha Patani: दिशा पटानी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. दिशा मॉर्निंग लुक में काफी फ्रेश लगीं. दिशा पटानी ने बेच कलर के कपड़े पहने थे. ये कलर काफी ट्रेंड में है हर कोई बेच कलर को काफी पसंद कर रहा है. दिशा पटानी का ये अंदाज देखकर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया.