Akshay Kumar ने कन्फर्म कर डाली Disha-Tiger की रिलेशनशिप ? स्टेज पर बोले- हमेशा एक दिशा में रहा करो
Disha Patani Tiger Shroff: बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. फिल्म के लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की रिलेशनशिप कन्फर्म कर दी है. जी हां, वीडियो में देखिए अक्षय ने सबके सामने स्टेज पर कहा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो. जिसके बाद मानुषी छिल्लर ने भी रिएक्शन दिया. अभी हाल ही में दिशा पटानी टाइगर और अक्षय के साथ होली पार्टी में भी नजर आई थीं.