क्रॉप टॉप पहन एयरपोर्ट पर जीरो फिगर दिखाते नजर आईं Disha Patani, मटकता कमर लोगों के बदन में दौड़ा करंट
Sep 04, 2023, 10:48 AM IST
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने फिगर के लिए काफी चर्चा में रहती है. हर दिन किसी न किसी नए लुक में बवाल नजर नजर आती है. इस वीडियो में वो एयरपोर्ट पर जीरो फिगर दिखाते नजर आईं. जिसको देखकर लोगों के बदन में दौड़ा करंट..