Divya Agarwal: `गोल्ड डिगर` कहे जाने के बाद इस हालत में नजर आईं दिव्या, डीप नेक ड्रेस में लग रही थीं कमाल
Dec 10, 2022, 17:40 PM IST
बिग बाॅस(Bigg Boss OTT Winner) दिव्या अग्रवाल(Divya Agarwal) ने हाल में ही अपने सात साल पुराने बेस्ट फ्रेंड Apurva Padgaonkar के साथ सगाई कर ली. इस के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी छाईं हुईं है. फैंस एक्ट्रेस को 'गोल्ड डिगर' भी कह रहें है. हाल ही में एक इवेंट में दिव्या अपने मगेंतर के साथ नजर आई. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपूर्वा को कैमरे के सामने गले भी लगाया.