Divya Agarwal ने इस बार अपने हेयर स्टाइल से लूटी लाइमलाइट, देख फैंस ने कहा-`कुछ तो ढंका कर लो`
Jan 26, 2023, 22:51 PM IST
एक्ट्रेस और बिग बाॅस विनर दिव्या आग्रवाल(Divya Agarwal) एक बार फिर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इस बार एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर अपना हेयर स्टाइल फ्लाॅन्ट किया है जिसे देख नेटिजन्स ने जमकर दिव्या को ट्रोल किया.