वायरल हुई Divya Agarwal की मेंहदी की तस्वीरें, ब्लश करते हुए नजर आईं एक्ट्रेस
Divya Agarwal Mehendi Ceremony: दिव्या एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल शादी कर रही हैं. उनकी मेंहदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें दिव्या होने वाले पति अपूर्व पडगांवकर के संग नजर आ रही हैं. उन्होंने बड़े सिंपल तरीके से अपना मेंहदी फंक्शन सेलिब्रेट किया. दिव्या ने अपूर्व के नाम की मेंहदी भी लगाई. पैप्स के सामने दिव्या काफी ब्लश करते हुए भी नजर आईं देखिए वीडियो.