Divya Agarwal को अपूर्व पडगांवकर ने अंगूठी पहनाकर किया प्रपोज, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने की सगाई
Dec 06, 2022, 11:42 AM IST
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपना 30वां जन्मदिन करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मनाया. हालाँकि दिव्या का जन्मदिन और भी खास तब हो गया जब प्रेमी अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) ने अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली. दिव्या का प्रपोजल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं.