Divya Agarwal ने सगाई के बाद `रेशम का रुमाल` गाने पर जमकर बरसाए ठुमके, हाॅट डांस से लगाई आग
Dec 08, 2022, 19:12 PM IST
Ad
दिव्या अग्रवाल(Divya Agarwal) ने हाल ही में एक बिजनसमैन के साथ सगाई रचाई. इसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं. हाल ही में दिव्या ने एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट फिर से फैंस के बीच बवाल मचा दिया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने गाने 'रेशम का रुमाल' पर जमकर ठुमके लगाए.