Namaste Khalnayak: खलनायक रंजीत की बेटी खूबसूरती और हुस्न में नहीं हैं किसी एक्ट्रेस से कम, देखते ही लोग हो जाते हैं मदहोश
Nov 10, 2022, 08:15 AM IST
जब भी मनोरंजन जगत में खलनायकों की बात होती है तो रंजीत (Ranjeet) को कैसे भूला जा सकता है. लेकिन पर्दे पर अपनी डरावनी इमेज वाले रंजीत रियल लाइफ में काफी फन लविंग हैं. रंजीत की एक बेटी है, जो लाइमलाइट और फिल्मी दुनिया से तो दूर है, लेकिन किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं लगती हैं.