`असफलता से टूटे नहीं, इसे अपनी ताकत बनाएं`, हार महसूस हो तो प्रेमानंद जी महाराज की ये बात सुनिए....
Premanand Ji Maharaj: वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने अपने सत्संग में एक युवक के रोते-रोते सवाल पूछने पर जो जवाब दिया है वो हारे हुए इंसान को भी ताकत दे दे. शख्स ने पूछा कि असफलता से टूट चुका हूं. इस पर महाराज जी ने क्या जवाब दिया जरा सुन लीजिए. देखें वीडियो.............................................................