Double XL Review: कंटेंट शानदार लेकिन कहानी में नहीं दम, सोनाक्षी-हुमा की शानदार एक्टिंग भी खींच नहीं पाई ऑडियंस
Nov 05, 2022, 14:21 PM IST
Double XL Movie Review: ये कहानी है मेरठ में रहने वाली राजश्री त्रिवेदी (Huma Qureshi) और दिल्ली में रहने वाली सायरा खन्ना (Sonakshi Sinha) की, जो ओवरवेट लड़कियां हैं. डबल एक्सएस एक हल्की-फुलकी कॉमेडी फिल्म है, जिसमें बॉडी शेमिंग जैसे जरूरी विषय को उठाया गया है. लेकिन ये कहानी कहीं भी कुछ ऐसा नहीं दिखा या महसूस करा पाई जो इससे पहले आपने नहीं देखा या सुना हो.