कुछ इस रोमांटिक अंदाज में `दृश्यम` एक्ट्रेस ने मनाई अपनी Wedding Anniversary
Dec 01, 2022, 13:47 PM IST
‘दृश्यम 2’ फेम इशिता दत्ता(Ishita Dutta) ने हाल ही में एक वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इशिता दत्ता ने पति वत्सल सेठ के साथ अपनी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें दोनों मस्ती करते हुए क्यूट नजर आ रहे हैं.