फिल्म Drishyam के सीक्वल ने लुभाया फैंस का दिल, देखें फिल्म का पब्लिक रिव्यू
Nov 18, 2022, 16:09 PM IST
7 साल बाद फाइनली अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम-2' दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने के लिए रिलीज हो चुकी है. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था,तो कैसी है अजय देवगन की फिल्म और इसमें क्या-क्या है खास आइए जानते हैं फैंस से ही फिल्म का पब्लिक रिव्यू.